जानिए कितनी अमीर हैं Rihanna, तीसरी बार बनी मां

Credit : INSTAGRAM

कौन हैं रिहाना?

रॉबिन रिहाना फेंटी, जिन्हें दुनिया रिहाना के नाम से जानती है, एक बारबाडियन सिंगर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस में जन्मी रिहाना ने 2005 में डेब्यू किया. आज वे न सिर्फ म्यूजिक आइकन हैं, बल्कि सेल्फ-मेड बिलियनेयर भी. 2025 में उनकी नेट वर्थ लगभग $1 बिलियन है.

Credit : INSTAGRAM

नेट वर्थ 2025

सितंबर 2025 तक, फोर्ब्स के अनुसार रिहाना की नेट वर्थ $1 बिलियन है. 2024 में यह $1.4 बिलियन थी, लेकिन 2025 में $400 मिलियन (29%) की गिरावट आई. फिर भी, वे दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन हैं, टेलर स्विफ्ट ($1.6B) के बाद.

Credit : INSTAGRAM

म्यूजिक से शुरुआती कमाई

रिहाना का म्यूजिक करियर उनकी अमीरी का बेस है. 250 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड्स बिक चुके हैं. उनके आखिरी वर्ल्ड टूर (2016) ने $90 मिलियन कमाए. 2025 में वे नाइन्थ एल्बम पर काम कर रही हैं. म्यूजिक से सालाना रॉयल्टी $50-60 मिलियन है.

Credit : INSTAGRAM

बेटी को जन्म

अमेरिकन फेमस सिंगर रिहाना ने बीते 13 सितंबर को बेटी को जन्म दिया साथ ही उन्होंने बेटी की फोटो शेयर करते हुए नाम भी बताया है. जिसमें वह पिंक ऑउटफिट में नजर आ रही है.

Credit : INSTAGRAM

बिलियन डॉलर ब्रांड

2017 में LVMH के साथ लॉन्च, फेंटी ब्यूटी रिहाना की मुख्य कमाई का सोर्स है. ब्रांड वैल्यू $2.8 बिलियन, रिहाना का 50% शेयर, सालाना रेवेन्यू $1 बिलियन से ज्यादा। 'फेंटी इफेक्ट' ने इंडस्ट्री को इनक्लूसिव बनाया, सभी स्किन टोन्स के लिए 40 शेड्स.

Credit : INSTAGRAM

फ्यूचर ग्रोथ ग्राफ

2025 के बाद, नया एल्बम, वर्ल्ड टूर और फेंटी एक्सपैंशन से नेट वर्थ $1.5B+ हो सकती है. रिहाना कहती हैं, 'बिजनेस म्यूजिक से अलग है, लेकिन दोनों में क्रिएटिविटी है.'

Credit : INSTAGRAM
More Stories