Manika Vishwakarma के सीता अवतार ने रामलीला को बनाया खास

Credit : mani_navrang

मनिका विश्वकर्मा

मनिका विश्वकर्मा ने अयोध्या की प्रतिष्ठित रामलीला में मां सीता की भूमिका निभाक एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

Credit : mani_navrang

राम और सीता की जोड़ी

रामलीला में राहुल भुचर ने भगवान राम की भूमिका निभाई, जबकि मनिका ने सीता के रूप में उनके साथ मंच शेयर किया. इन दोनों की जोड़ी ने रामलीला को खास बना दिया.

Credit : prokerala

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनने के बाद, मनिका अब थाईलैंड में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Credit : mani_navrang

एजेकुेशन

मनिका दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. उन्हें ललित कला अकादमी और जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से सम्मानित किया गया है.

Credit : mani_navrang

सोशल मीडिया पर चर्चा

मनिका के सीता बनने की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां उनके फैंस ने उनकी तारीफ की.

Credit : mani_navrang

न्यूरोनोवा पहल की शुरुआत

मनिका ने न्यूरोनोवा नाम की एक पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य न्यूरोडाइवर्जेंट स्थितियों जैसे एडीएचडी के प्रति जागरूकता फैलाना और इन्हें मानसिक शक्ति के रूप में प्रस्तुत करना है.

Credit : mani_navrang

फॉलोअर्स

मनिका विश्वकर्मा के इंस्टाग्राम पर 56.5K फॉलोअर्स हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया बनने का बाद उनकी पॉलुलैरिटी बढ़ती जा रही है.

Credit : mani_navrang
More Stories