September 26, 2025
केट के बादशाह विराट कोहली एक बार फिर लिस्ट के टॉप पर हैं! उनकी ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर है, जो पिछले साल के 227.9 मिलियन से करीब 2 प्रतिशत ज्यादा है.
बॉलीवुड के एनर्जी बॉम्ब रणवीर सिंह दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी वैल्यू थोड़ी कम होकर 170.7 मिलियन डॉलर रह गई है. फिर भी, उनका अनोखा स्टाइल और बोल्ड फैसले उन्हें ब्रांड्स का फेवरेट बनाते हैं.
किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान ने कमबैक किया है! उनकी ब्रांड वैल्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 145.7 मिलियन डॉलर हो गई है. 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर्स के बाद वे फिर से टॉप पर लौटे.
बॉलीवुड की चुलबुली आलिया भट्ट चौथे स्थान पर हैं और महिलाओं में सबसे ऊपर! उनकी ब्रांड वैल्यू 116.4 मिलियन डॉलर है, जो उन्हें टॉप 5 की इकलौती फीमेल सेलिब्रिटी बनाती है.
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने शानदार वापसी की है! उनकी ब्रांड वैल्यू 112.2 मिलियन डॉलर हो गई, जो पिछले साल के 91.3 मिलियन से 23 प्रतिशत ज्यादा है. नए एंडोर्समेंट्स जैसे म्यूजिक कंपनी और स्पोर्ट्स ब्रांड्स ने उन्हें टॉप 5 में पहुंचाया.
मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार छठे स्थान पर हैं, ब्रांड वैल्यू 108.0 मिलियन डॉलर के साथ 'केसरी 2' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्मों से आगे बढ़े हैं. अक्षय की वैल्यू उनके मल्टी-टैलेंटेड पर्सनालिटी से आती है - वे एक्टर, प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट हैं.
दीपिका पादुकोण ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं. 'पद्मावत' और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से ग्लोबल स्टार बनीं दीपिका लिव इन एंड लूव पैंटीन और लॉरियल जैसे लग्जरी ब्रांड्स की चेहरा हैं.
थाला धोनी आठवें स्थान पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर है. उनकी स्ट्रैटेजिक माइंडसेट और 100 मिलियन फॉलोअर्स उन्हें स्पोर्ट्स आइकन बनाते हैं
नौवें नंबर पर बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन हैं जिनकी 92.2 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ आगे बढ़ें है. उनकी HRX ब्रांड और 'फाइटर' जैसी फिल्में उन्हें फिटनेस आइकन बनाती हैं.
दसवें पर है शहंशाह अमिताभ बच्चन, 83.7 मिलियन डॉलर के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' और नेशनल कैंपेन से वे एवरग्रीन हैं.