September 27, 2025
'फोर्स' फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के साथ जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
इस फिल्म में जॉन के साथ होंगी मीनाक्षी चौधरी, जो तेलुगु फिल्मों से पॉपुलर हुई हैं.
'गोट', 'गुंटूर करम', 'हिट 2' और 'लकी भास्कर' जैसी फिल्मों में दिख चुकीं मीनाक्षी अब बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.
जॉन की तरह मीनाक्षी को भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करने होंगे. इसके लिए वे खास ट्रेनिंग लेंगी.
फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी और 2026 की पहली छमाही में रिलीज़ की उम्मीद है.
मिनाक्षी चौधरी 2018 में फेमिना मिस इंडिया और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की फर्स्ट रनर-अप थी.
मीनाक्षी का जन्म 5 मार्च 1997 को हरियाणा के पंचकुला में एक गुज्जर हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता सेना अधिकारी थे लेकिन अब वे निधन हो चुका है. मां हाउस वाईफ है.
मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश करने के बाद, मीनाक्षी ने 2019 में फिल्म 'अपस्टार्ट्स' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. उसी साल उन्हें वेब सीरीज आउट ऑफ लव (हॉटस्टार) में देखा गया.
2021 में, उन्होंने तेलुगु सिनेमा में लीड डेब्यू 'इचाता वहनमुलु निलुपाराडु' से किया, जिसमें सुशांत के साथ मुख्य भूमिका थी. इसके बाद, वे तेलुगु फिल्मों में छाई रहीं जिसमें से- 'HIT: द सेकंड केस', 'गुंटूर का राम', 'लकी भास्कर' समेत 'मटका'