Force 3 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कौन हैं Meenakshi Chaudhary?

Credit : INSTAGRAM

'फोर्स' फ्रैंचाइज़ी

'फोर्स' फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म के साथ जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

Credit : INSTAGRAM

मीनाक्षी चौधरी

इस फिल्म में जॉन के साथ होंगी मीनाक्षी चौधरी, जो तेलुगु फिल्मों से पॉपुलर हुई हैं.

Credit : INSTAGRAM

बॉलीवुड में एंट्री

'गोट', 'गुंटूर करम', 'हिट 2' और 'लकी भास्कर' जैसी फिल्मों में दिख चुकीं मीनाक्षी अब बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.

Credit : INSTAGRAM

एक्शन सीन

जॉन की तरह मीनाक्षी को भी फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करने होंगे. इसके लिए वे खास ट्रेनिंग लेंगी.

Credit : INSTAGRAM

कब होगी रिलीज़

फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 से शुरू होगी और 2026 की पहली छमाही में रिलीज़ की उम्मीद है.

Credit : INSTAGRAM

ब्यूटी पेजेंट्स में सफलता

मिनाक्षी चौधरी 2018 में फेमिना मिस इंडिया और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की फर्स्ट रनर-अप थी.

Credit : INSTAGRAM

हरियाणा में जन्म

मीनाक्षी का जन्म 5 मार्च 1997 को हरियाणा के पंचकुला में एक गुज्जर हिंदू परिवार में हुआ था. उनके पिता सेना अधिकारी थे लेकिन अब वे निधन हो चुका है. मां हाउस वाईफ है.

Credit : INSTAGRAM

फिल्म 'अपस्टार्ट्स'

मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में प्रवेश करने के बाद, मीनाक्षी ने 2019 में फिल्म 'अपस्टार्ट्स' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. उसी साल उन्हें वेब सीरीज आउट ऑफ लव (हॉटस्टार) में देखा गया.

Credit : INSTAGRAM

लीड डेब्यू

2021 में, उन्होंने तेलुगु सिनेमा में लीड डेब्यू 'इचाता वहनमुलु निलुपाराडु' से किया, जिसमें सुशांत के साथ मुख्य भूमिका थी. इसके बाद, वे तेलुगु फिल्मों में छाई रहीं जिसमें से- 'HIT: द सेकंड केस', 'गुंटूर का राम', 'लकी भास्कर' समेत 'मटका'

Credit : INSTAGRAM
More Stories