September 28, 2025
27 सितंबर 2025 को सेलेना और बेनी ने शादी कर ली. कैलिफोर्निया में उनका सैंटा बारबरा फंक्शन हुआ, जिसमें उनके करीबियों और दोस्त पहुंचे.
सेलेना और बेनी ब्लैंको लंबे समय से संगीत इंडस्ट्री में एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने पहली बार 2019 में “I Can’t Get Enough” गाने पर साथ काम किया थ.
जून 2023 में यह रिश्ता रोमांटिक रूप से शुरू हुआ, पहले दोस्ती थी और फिर बातचीत बढ़ी.
दिसंबर 2023 में सेलेना ने सोशल मीडिया पर बेनी के साथ अपनी तस्वीरें और इंडिकेटर्स शेयर कर के यह स्वीकार किया कि वे डेटिंग कर रहे हैं.
सेलेना ने बताया कि बेनी उन्हें सुरक्षित महसूस कराते हैं और उनसे जुड़ाव गहरा है.
दिसंबर 2024 में दोनों ने सगाई की घोषणा की. सेलेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि Forever begins now..
फरवरी-मार्च 2025 में दोनों ने मिलकर एक एल्बम “I Said I Love You First” रिलीज की, जिसमें उनके रिश्ते की भावनाएं और उनके जीवन के अनुभवों की झलक थी.