'बेटी एक्टिंग करे तो टांगें तोड़ दूं'! जब फूटा था संजय दत्त का गुस्सा

Credit : INSTAGRAM

फिल्मों से दूरी

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त फिल्मों के किंग रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों और बीवी को फिल्मों से दूर रखा.

Credit : INSTAGRAM

एक्टिंग के खिलाफ

जैसे कपूर खानदान में बहू-बेटियों को फिल्मों में काम की इजाज़त नहीं थी, वैसे ही संजय दत्त भी अपनी बेटियों के एक्टिंग करियर के खिलाफ रहे.

Credit : INSTAGRAM

छोड़ दी एक्टिंग

संजय दत्त की बहनें फिल्मों में कभी नहीं आईं. पत्नी मान्यता दत्त ने भी शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी. मान्यता जिन्हें गंगाजल के आइटम सॉन्ग 'चौक चौराहे में' देखा गया है. शादी के बाद संजय चाहते थे कि फिल्म से मान्यता का यह गाना हटा दिया जाए.

Credit : INSTAGRAM

टांगें तोड़ देता

संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त बचपन में एक्ट्रेस बनना चाहती थी. लेकिन संजू इसके खिलाफ थे. संजय ने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मेरी बेटी त्रिशाला एक्टिंग में आती तो मैं उसकी टांगें तोड़ देता.

Credit : INSTAGRAM

पढ़ाई पर जोर

संजय हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चे अच्छी पढ़ाई करें. उनका मानना था कि एक्टिंग की बजाय शिक्षा से ही असली करियर बनता है.

Credit : INSTAGRAM

त्रिशाला का करियर

आज त्रिशाला दत्त फॉरेंसिक साइंटिस्ट हैं. वह अमेरिका में रहती हैं और फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं.

Credit : INSTAGRAM

संजय दत्त की सोच

संजय दत्त का कहना था- भाषा और माहौल, दोनों ही वजहें थीं जिनसे वे नहीं चाहते थे कि त्रिशाला फिल्मों में कदम रखे.

Credit : INSTAGRAM
More Stories