Wamiqa Gabbi कैसे बनी बॉलीवुड और OTT का चमकता सितारा!

Credit : INSTAGRAM

एक्टिंग का शौक

वामिका का जन्म चंडीगढ़ में एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ. पिता गोवर्धन गब्बी राईटर हैं, मां राज कुमारी टीचर. भाई हार्दिक म्यूजिशियन हैं.वामिका को बचपन से डांस और एक्टिंग का शौक था.

Credit : INSTAGRAM

आर्ट्स में ग्रेजुएट

वामिका ने चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल और डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की. आर्ट्स में ग्रेजुएट हुईं. कथक डांस सीखा, जो बाद में फिल्मों में काम आया. वह ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के डांस से इंस्पायर्ड है.

Credit : INSTAGRAM

8 साल की उम्र में काम

वामिका ने 8 साल की उम्र में पंजाबी टीवी सीरियल 'सौदे दिल्लां दे' में काम किया. ये उनका पहला प्रोफेशनल रोल था. परिवार ने पूरा सपोर्ट दिया, पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तक ऑर्गनाइज की.

Credit : INSTAGRAM

'जब वी मेट'

एक डांस रियलिटी शो में वामिका ने परफॉर्म किया, जहां जज आमिर खान ने उन्हें नोटिस किया. 13-14 साल की उम्र में 'जब वी मेट' (2007) में करीना कपूर की कजिन का छोटा रोल मिला. ये उनकी फिल्म डेब्यू थी.

Credit : INSTAGRAM

छोटे रोल्स मिले

वामिका को शुरुआत में फिल्मों में छोटे रोल्स मिले जैसे- 'लव आज कल' (2009), 'मौसम' (2011), 'बिट्टू बॉस' (2012). उनका कभी कोई गॉडफादर नहीं था, तो मुश्किल हुई. एक्टिंग छोड़ने का मन भी किया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी.

Credit : INSTAGRAM

ब्रेकथ्रू मोमेंट

2013 में 'सिक्सटीन' फिल्म में तनिशा का लीड रोल किया. वामिका का ये टीनएज ड्रामा था, जहां उन्होंने बड़े उम्र के आदमी से रिलेशनशिप की स्टोरी निभाई. ये उनका ब्रेकथ्रू मोमेंट था

Credit : INSTAGRAM

पंजाबी फिल्म

पंजाबी फिल्म 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' (2013) में अमरिंदर गिल और यो यो हनी सिंह के साथ काम किया. PTC अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनेशन मिला. 'निक्का जेलदार 2' (2017) सुपरहिट रही.

Credit : INSTAGRAM

तमिल फिल्म

वामिका ने तमिल फिल्म 'मालाई नेराथु मयक्कम' (2016), तेलुगू 'भाले मांची रोजु' (2015) में लीड रोल्स किए. हर भाषा में अलग-अलग किरदार निभाए, जैसे रेसलर या लवर.

Credit : INSTAGRAM

शानदार काम

'जुबली' (2023) में नीलूफर का रोल - बॉलीवुड का दौर दिखाया। 'खुफिया' (2023) में स्पाई की वाइफ, 'मॉडर्न लव मुंबई' (2022) में इमोशनल स्टोरी। "83" (2021) में मदन लाल की वाइफ। इन सभी में वामिका काम शानदार रहा.

Credit : INSTAGRAM

नेशनल क्रश

अब 'काली जोत्ता' (2023), 'भूल चुक माफ' (2025) जैसी फिल्मों से नेशनल क्रश कहलाई जा रही हैं. वे कहती हैं, 'सभी साथ मिलकर ऊपर उठें.'

Credit : INSTAGRAM
More Stories