जबरदस्ती किस करने की कोशिश, सुभाष घई पर आरोप लगाने वाली नेहल कौन?

Credit : instagram-@nehal_nv8

नेहल के आरोप

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई इन दिनों विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.

Credit : instagram-@nehal_nv8

जबरदस्ती की किस

नेहल वडोलिया ने आरोप लगाया कि सुभाष घई नशे की हालत में थे और उन्हें कमरे में जबरदस्ती किस करने की कोशिश की.

Credit : instagram-@nehal_nv8

किया सुभाष घई के मैनेजर को डेट

नेहल ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर के मैनेजर को डेट किया था और अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुभाष घई के घर गई थीं, तभी यह सब कुछ हुआ.

Credit : instagram-@nehal_nv8

कौन है नेहल वडोलिया?

नेहल वडोलिया एक एक्ट्रेस हैं. वह गुजरात के जामनगर के रहने वाली हैं. नेहल ने बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया और धीरे-धीरे वेब सीरीज और टीवी शो में अपने कदम जमाए.

Credit : instagram-@nehal_nv8

रियलिटी शो में पहचान

नेहल हाल ही में एजाज खान के विवादित रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में नजर आई थीं, जिसे अश्लील कंटेंट की वजह से बंद कर दिया गया था.

Credit : instagram-@nehal_nv8

वेब सीरीज और टीवी शो

नेहल ‘गंदी बात 3’, ‘जूली’, और टीवी शो ‘श्री गणेशा’ में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में छोटी भूमिका निभाई.

Credit : instagram-@nehal_nv8

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी

नेहल वडोलिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 632 के फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

Credit : instagram-@nehal_nv8

विवादों की वजह से सुर्खियों में

नेहल के आरोपों के बाद सुभाष घई और नेहल दोनों की चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया में तेजी से हो रही है.

Credit : instagram-nehal_nv8
More Stories