बला की खूबसूरत हैं टॉम क्रूज की होने वाली दुल्हनिया Ana de Armas
हेमा पंत
October 3, 2025
Credit : instagram-@ana_d_armas
टॉम क्रूज करेंगे शादी
टॉम क्रूज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही चौथी बार शादी करने वाले हैं.
Credit : instagram-@tomcruise
Ana de Armas को कर रहे डेट
खबरों के मुताबिक टॉम क्रूज एक्ट्रेस Ana de Armas के साथ रिलेशनशिप में हैं. उनका यह रिश्ता शादी में तब्दील होने वाला है.
Credit : instagram-@ana_d_armas
पहली पब्लिक अपीरियंस
इस साल जुलाई में कपल को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया था. वह हाथों में हाथ डाले नजर आए थे.
Credit : instagram-@ana_d_armas
कौन हैं Ana de Armas?
Ana de Armas एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने क्यूबा में अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा ऊना रोज़ा डे फ्रांसिया (2006) फिल्म से की थी,
Credit : instagram-@ana_d_armas
फेमस फिल्में
डी अरमास ने साइंस फिक्शन फिल्म ब्लेड रनर 2049 (2017) में होलोग्राफिक एआई जोई और मिस्ट्री फिल्म नाइव्स आउट (2019) में नर्स मार्टा कैबरेरा के रोल से फेमस हुई थीं.
Credit : nstagram-@ana_d_armas
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन
Ana de Armas को मोशन पिक्चर कॉमेडी या म्यूजिकल के लिए गोल्डन ग्लोब फार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया.
Credit : instagram-@ana_d_armas
पहली क्यूबाई
जेम्स बॉन्ड फिल्म नो टाइम टू डाई में बॉन्ड गर्ल पालोमा और बायोग्राफिकल ड्रामा ब्लोंड में एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का किरदार निभाया, जिसके लिए वह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामिनेट होने वाली पहली क्यूबाई बनीं.
Credit : instagram-@ana_d_armas
स्पेस में होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबि यह कोई आम शादी नहीं होगी बल्कि टॉम क्रूज और Ana de Armas स्पेस में वेडिंग प्लान करने की सोच रहे हैं.