कौन हैं Rishab Shetty की वाइफ Pragathi Shetty? देखें खास तस्वीरें

Credit : INSTAGRAM

ध्यान में आईं ऋषभ पत्नी

ऋषभ शेट्टी की पत्नी का नाम प्रगति शेट्टी है. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी, इसके पहले उनका नाम सार्वजनिक जीवन में बहुत कम सामने आता था, लेकिन ‘कांतारा’ फिल्म की सफलता के बाद वे ध्यान में आईं.

Credit : INSTAGRAM

क्या करती है प्रगति शेट्टी?

प्रगति शेट्टी फैशन डिजाइनर और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट है उन्हें कांतारा में कॉस्ट्यूम और प्रोडक्शन के लिए क्रेडिट भी मिला है, वे कन्नड़ फिल्म स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं और रेड कार्पेट इवेंट्स के लिए स्टाइलिंग करती हैं.

Credit : INSTAGRAM

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

प्रगति पहले वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर चुकी हैं, लेकिन अब फैशन इंडस्ट्री पर फोकस करती हैं.

Credit : INSTAGRAM

पारिवारिक जीवन

प्रगति एक निजी व्यक्ति हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. वे पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देती हैं और ऋषभ के व्यस्त शेड्यूल के बीच घर संभालती हैं.

Credit : INSTAGRAM

2017 में शादी

ऋषभ और प्रगति की शादी 9 फरवरी 2017 को हुई. यह एक पारंपरिक कन्नड़ विवाह समारोह था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.

Credit : INSTAGRAM

स्ट्रगलिंग में दिया साथ

शादी से पहले वे कई सालों से रिलेशनशिप में थे. ऋषभ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रगति ने उनके शुरुआती स्ट्रगल्स में बहुत सपोर्ट दिया, जब वे फिल्म इंडस्ट्री में स्टैब्लिश होने की कोशिश कर रहे थे.

Credit : INSTAGRAM

कपल के दो बच्चे

इस कपल के दो बच्चे है बेटा रणवित शेट्टी जिसका जन्म साल 2018 में हुआ. बेटी राद्या शेट्टी जिसका जन्म साल 2020 में हुआ.

Credit : INSTAGRAM
More Stories