October 3, 2025
मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने उनके रिश्ते को लेकर नई अटकलों को जन्म दिया है.
हाल ही में एक छोटा सा वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम और कई मीडिया पोर्टल्स पर वायरल हुआ. इस वीडियो में शोएब मलिक और सना जावेद एक पेशेवर कार्यक्रम में एक साथ नजर आए. लेकिन, दोनों का व्यवहार लोगों को कुछ अजीब लगा.
वीडियो में शोएब और सना एक साथ बैठे तो हैं, लेकिन उनके बीच कोई बातचीत नहीं दिखी. दोनों असामान्य रूप से शांत और दूर-दूर नजर आए. इसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया.
वीडियो देखकर कुछ लोगों ने अटकलें लगाईं कि शोएब और सना के रिश्ते में तनाव है. कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक गलतफहमी हो सकती है.
कुछ नेटिज़न्स का कहना है कि यह वीडियो किसी लंबी शूटिंग का छोटा सा हिस्सा हो सकता है. हो सकता है कि दोनों थके हुए हों या उस समय बात करने के मूड में न हों, क्या यह वाकई रिश्ते में दरार का सबूत है?.
इस वीडियो ने ऑनलाइन गपशप को और हवा दे दी है. कई यूजर्स ने सना जावेद की पिछली शादी को भी इस बहस में शामिल कर लिया. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां देखने को मिल रही हैं.
कुछ लोगों ने सना और शोएब के रिश्ते पर सवाल उठाए. कई यूजर्स ने सना की पिछली शादी को लेकर भी तंज कसे. लेकिन क्या ये टिप्पणियां सच के करीब हैं?.
इन तमाम अफवाहों के बीच, शोएब मलिक और सना जावेद ने कोई बयान नहीं दिया. दोनों ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक की सना जावेद से तीसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा से शादी की थी जिससे उनका एक बेटा है. इस कपल ने साल 2023 में तलाक लिया था.