Dakota Johnson की वो फिल्म जिसके सेक्स सीन ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड

Credit : INSTAGRAM

अमेरिकी एक्ट्रेस

4 अक्टूबर 1989 को ऑस्टिन, टेक्सास में, जन्मी डकोटा जॉनसन एक अमेरिकी एक्ट्रेस हैं जो फिल्मों और टीवी में अपनी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.

Credit : INSTAGRAM

फिल्मी बैकग्राउंड

डकोटा जॉनसन एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती है, पिता डोन जॉनसन और मां मेलानी ग्रिफिथ के रूप में. उनकी दादी टीपी हेड्रेन भी एक्ट्रेस हैं. वह सौतेले पिता एंटोनियो बैंडेरास और छह सौतेले भाई-बहन के साथ बड़ी हुई.

Credit : INSTAGRAM

'फिफ्टी शेड्स' सीरीज

डकोटा जॉनसन ने 10 साल की उम्र में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें 'फिफ्टी शेड्स' सीरीज से ग्लोबल प्रसिद्धि पाई, और BAFTA नॉमिनेशन सहित कई सम्मान जीते.

Credit : INSTAGRAM

घुमक्कड़ था बचपन

डकोटा का बचपन घुमक्कड़ था, क्योंकि माता-पिता की फिल्मों के कारण वे सेट्स, प्रीमियर और जगहों जैसे एस्पेन, वुडी क्रीक (कोलोराडो) में रही.

Credit : INSTAGRAM

रिहैब में रही

हालांकि फैमिली कॉम्लिकेशन की वजह से 14 साल की उम्र से डिप्रेशन का सामना किया और रिहैब में गईं. एक्टिंग के लिए जुइलियार्ड ऑडिशन दिया लेकिन रिजेक्ट हुईं. 12 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू की, टीन वोग शूट से.

Credit : INSTAGRAM

करियर की सबसे बड़ी फिल्म

साल 2015 में डकोटा जॉनसन के करियर में फिल्म आई 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' जो उनके लिए सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इस ज्यादातर सेक्स सीन चर्चा में रहे लेकिन इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.

Credit : INSTAGRAM

'महाकुंभ' में डूबकी

डकोटा का सबसे चर्चित रिलेशनशिप Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन के साथ रहा. क्टूबर 2017 में दोनों ने डेटिंग शुरू की, और जल्द ही मालिबू, कैलिफोर्निया में एक साथ रहने लगे. यह कपल इस साल भारत के 'महाकुंभ' भी आया था.

Credit : INSTAGRAM

पहले भी रहे है रिलेशनशिप

हालांकि डकोटा के लाइफ का यह पहला रिलेशनशिप नहीं है. इससे पहले वह म्यूजिशियन नोआ गर्श, एक्टर जॉर्डन मास्टरसन और Drowners के वोकलिस्ट मैथ्यू हिट को डेट किया है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories