बॉलीवुड की हसीनाओं को टक्कर देती है 45 पार यह टीवी एक्ट्रेस

Credit : INSTAGRAM

45वां जन्मदिन

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में श्वेता तिवारी एक ऐसा नाम हैं, जो अपनी खूबसूरती, स्टाइल और जिंदादिली के लिए मशहूर हैं. 45 साल की उम्र में भी वह न्यूली एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.

Credit : INSTAGRAM

पहली कमाई 500 रुपये

श्वेता तिवारी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी में काम शुरू किया और पहली कमाई 500 रुपये थी. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें कम उम्र में ही सेल्फ-इंडिपेंडेंट बनाया.

Credit : INSTAGRAM

15 साल की उम्र में काम

श्वेता ने 15 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रखा. 1999 में सीरियल 'कलीरे' से शुरूआत की, लेकिन असली पहचान मिली 'कसौटी जिंदगी की' से, जहां प्रेरणा के किरदार ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया.

Credit : INSTAGRAM

जीता दर्शकों का दिल

'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. श्वेता ने बताया कि शूटिंग के लिए 72-72 घंटे काम करना पड़ता था, और पे-चेक भी 45 दिन में मिलता था. लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई.

Credit : INSTAGRAM

18 की उम्र में शादी

18 साल की उम्र में श्वेता ने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की. उनकी बेटी पलक हुई, लेकिन घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद दोनों का तलाक हो गया. श्वेता ने अकेले पलक की परवरिश की.

Credit : INSTAGRAM

2013 में दुसरी शादी

कई साल अकेले रहने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की. बेटे रेयांश का जन्म हुआ, लेकिन यह रिश्ता भी टिक नहीं पाया. तीन साल बाद तलाक के साथ श्वेता फिर अकेली मां बनी.

Credit : INSTAGRAM

सिंगल मदर की जिम्मेदारी

दो तलाक के बाद श्वेता ने अपने दोनों बच्चों, पलक और रेयांश, की परवरिश अकेले की. उन्होंने बताया कि काम और बच्चों की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

Credit : INSTAGRAM

45 में भी 25 वाली खूबसूरती

45 साल की उम्र में भी श्वेता की फिटनेस और स्टाइल यंग एक्ट्रेस को टक्कर देता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं, और लोग उन्हें पलक की बहन तक कहते हैं.

Credit : INSTAGRAM

प्रोफेशनल लाइफ का दबदबा

टीवी के बाद श्वेता ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी। आज वह एक एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें इंडस्ट्री में खास मुकाम दिलाया.

Credit : INSTAGRAM

प्रेरणा बनीं श्वेता

श्वेता तिवारी की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही, लेकिन उन्होंने हर बार हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ वापसी की. उनकी खूबसूरती, मेहनत और जिंदादिली हर किसी के लिए प्रेरणा है.

Credit : INSTAGRAM
More Stories