October 4, 2025
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में श्वेता तिवारी एक ऐसा नाम हैं, जो अपनी खूबसूरती, स्टाइल और जिंदादिली के लिए मशहूर हैं. 45 साल की उम्र में भी वह न्यूली एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. आज वह अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं.
श्वेता तिवारी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी में काम शुरू किया और पहली कमाई 500 रुपये थी. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें कम उम्र में ही सेल्फ-इंडिपेंडेंट बनाया.
श्वेता ने 15 साल की उम्र में टीवी की दुनिया में कदम रखा. 1999 में सीरियल 'कलीरे' से शुरूआत की, लेकिन असली पहचान मिली 'कसौटी जिंदगी की' से, जहां प्रेरणा के किरदार ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया.
'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. श्वेता ने बताया कि शूटिंग के लिए 72-72 घंटे काम करना पड़ता था, और पे-चेक भी 45 दिन में मिलता था. लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई.
18 साल की उम्र में श्वेता ने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की. उनकी बेटी पलक हुई, लेकिन घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद दोनों का तलाक हो गया. श्वेता ने अकेले पलक की परवरिश की.
कई साल अकेले रहने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की. बेटे रेयांश का जन्म हुआ, लेकिन यह रिश्ता भी टिक नहीं पाया. तीन साल बाद तलाक के साथ श्वेता फिर अकेली मां बनी.
दो तलाक के बाद श्वेता ने अपने दोनों बच्चों, पलक और रेयांश, की परवरिश अकेले की. उन्होंने बताया कि काम और बच्चों की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
45 साल की उम्र में भी श्वेता की फिटनेस और स्टाइल यंग एक्ट्रेस को टक्कर देता है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं, और लोग उन्हें पलक की बहन तक कहते हैं.
टीवी के बाद श्वेता ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी। आज वह एक एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें इंडस्ट्री में खास मुकाम दिलाया.
श्वेता तिवारी की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही, लेकिन उन्होंने हर बार हिम्मत और कॉन्फिडेंस के साथ वापसी की. उनकी खूबसूरती, मेहनत और जिंदादिली हर किसी के लिए प्रेरणा है.