Bigg Boss 19 में धमाल मचाएंगी क्रिकेटर की बहन Malti Chahar

Credit : instagram-@maltichahar

मालती चहर हैं वाइल्ड कार्ड

बिग बॉस 19 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने एंट्री ले ली है. अब घर में दीपक चहर की बहन मालती चहर धमाका करेंगी.

Credit : instagram-@maltichahar

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत

मालती ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया. साल 2014 में वे मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनीं. इसके अलावा, वह मिस नॉर्दर्न रीजन पेजेंट में रनर-अप रह चुकी हैं.

Credit : instagram-@maltichahar

बॉलीवुड में डेब्यू

मालती ने बॉलीवुड में 2018 में फिल्म 'जीनियस' से डेब्यू किया. इस फिल्म में कई बड़े-बड़े कालाकार थे.

Credit : instagram-@maltichahar

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम

मालती ने बॉलीवुड में अपने करियर को और मजबूत किया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी एक फिल्म में नजर आईं.

Credit : instagram-@maltichahar

म्यूजिक वीडियोज़ में काम

मालती ने कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है, जैसे कि 'साडा जलवा', जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Credit : instagram-@maltichahar

मालती की फैन फॉलोइंग

मालती के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े सारे अपडेट् अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Credit : instagram-@maltichahar

IPL 2025 में वायरल पल

हाल ही में IPL 2025 के दौरान उन्होंने अपनी भाई दीपक चहर को कटप्पा कहा था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Credit : instagram-@maltichahar

अब घर में क्या होगा?

अब देखना यह होगा कि क्या मालती चहर बिग बॉस 19 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा पाएंगी? क्या वह खुद को साबित कर पाएंगी.

Credit : instagram-@maltichahar
More Stories