October 5, 2025
शाइना खत्री Ullu ऐप की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, अपनी ग्लैमरस और बेबाक अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उनकी हॉट लुक्स ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई है.
शाइना का जन्म 7 दिसंबर 1995 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ में प्राप्त की और बाद में मुंबई में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
2021 में शाइना ने 'मिस इंडिया एक्सोटिक' का खिताब जीता, जो उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.
शाइना ने फरवरी 2022 में MX Player की फिल्म 'बदचलन' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उनके एक्टिंग को सराहा गया.
शाइना ने Ullu ऐप की कई चर्चित वेब सीरीज़ में अभिनय किया है, जिनमें 'पहरेदार', 'पहरेदार 2 और 3', 'रोग विलासा', 'लेडी डॉक्टर', 'गुप्त रोग', 'बिवी हो तो ऐसी', और 'मलाई पार्ट 2' शामिल हैं.
शाइना की ग्लैमरस लुक्स और स्टाइल उन्हें सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय बनाते हैं.
शाइना इंस्टाग्राम पर @shyna_my_crush के नाम से एक्टिव हैं, जहाँ उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.