October 7, 2025
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक महेश भट्ट ने अपने बचपन की एक ऐसी घटना बताई, जिसने सुनने वालों को भी झकझोर दिया.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों और बेटी राहा को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं उनके पिता महेश भट्ट अपनी एक पुरानी याद के कारण चर्चा में हैं.
महेश भट्ट ने अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट के शो में अपने बचपन का एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया.
उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे, मुंबई की सड़कों पर चार लड़कों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया.
महेश ने कहा, 'चार लड़कों ने मुझे पकड़ लिया और दीवार से सटा दिया. मैं डर के मारे चिल्ला पड़ा – भगवान मुझे बचाओ… लेकिन भगवान चुप थे.
महेश ने बताया एक ने कहा, 'इसकी पैंट नीचे करो मैंने पूछा ऐसा क्यों कर रहे हो? उन्होंने कहा, 'देखना चाहते हैं कि तुम हम जैसे हो या नहीं.'
लड़कों ने उनका मज़ाक उड़ाया और कहा, 'तुम्हारी मां तो मुस्लिम है और फिल्मों में नाचती थी, तो तुम्हारा नाम महेश क्यों है?.
महेश बोले- उनकी बातें सुनकर मैं टूट गया और फूट-फूट कर रोने लगा. उन्होंने मेरे पिता को लेकर भी अपमानजनक बातें कहीं.'
जब महेश ने कहा कि उनके पिता उनके साथ नहीं रहते, तो एक लड़के ने उन पर से हाथ हटा लिया और उन्हें जाने दिया.
महेश भट्ट ने कहा कि यह घटना उनके जीवन की सबसे बड़ी सीख बनी. उनकी फिल्मों में पहचान, दर्द और सच्चाई के विषय इसलिए अक्सर दिखाई देते हैं.