नशे में बेटी के साथ ही शुरू हो जाता था बाप! अब सिंगर की टूटी ख़ामोशी

Credit : INSTAGRAM

कैटी की दर्दनाक कहानी

मशहूर सिंगर कैटी पेरी ने अपनी किताब This Happened To Me: A Reckoning में अपने बचपन के यौन शोषण की कहानी शेयर की.

Credit : INSTAGRAM

बचपन में शोषण

कैटी ने बताया कि उनके पिता ने बहुत छोटी उम्र में, शायद किंडरगार्डन से पहले, उनका यौन शोषण शुरू किया.

Credit : INSTAGRAM

ड्रग्स और धोखा

पिता उन्हें नशीले पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में शोषण करते थे. उन्हें चुप रहने और गिल्ट फील करने के लिए मजबूर किया जाता था.

Credit : INSTAGRAM

चुप रही मां

कैटी की मां ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सामाजिक दबाव और डर के कारण चुप रही. पिता मां का भी शोषण करते थे.

Credit : INSTAGRAM

12 साल चला शोषण

यह शोषण करीब 12 साल तक चला. कैटी और उनकी बहन को पिता और उनके दोस्तों द्वारा इस्तेमाल किया गया.

Credit : INSTAGRAM

समाज के लिए सबक

कैटी की कहानी हमें सिखाती है कि बच्चों की सुरक्षा और सही मार्गदर्शन कितना जरूरी है. उनकी चुप्पी को नजरअंदाज न करें.

Credit : INSTAGRAM

कौन हैं कैटी पेरी?

कैटी पेरी एक वर्ल्ड फेमस अमेरिकी पॉप सिंगर, म्यूजिशियन, और एक्ट्रेस हैं. उनका असली नाम कैथरीन एलिज़ाबेथ हडसन है.

Credit : INSTAGRAM

फैशन सेंस

उनका जन्म 25 अक्टूबर 1984 को बारबरा, कैलिफोर्निया, अमेरिका में हुआ था. वह अपने पॉप गानों, रंगीन म्यूजिक वीडियो, और अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.

Credit : INSTAGRAM

'I Kissed a Girl'

कैटी पेरी ने 2008 में अपने गाने 'I Kissed a Girl' से इंटरनेशनल जगह हासिल की.

Credit : INSTAGRAM
More Stories