October 10, 2025
21 साल की उम्र में, सोफी रेन ओनलीफैंस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिएटर्स में से एक थी. उन्होंने 680 करोड़ रुपये कमाए!
सोफी मियामी के आलीशान 'बॉप हाउस' में रहती थीं, जहां ग्लैमर और नाइटलाइफ उनकी जिंदगी का हिस्सा थे.
सोफी ने ग्लैमर छोड़कर 28 करोड़ रुपये के 20 एकड़ के फार्महाउस में जीवन चुना, जहां वह अब सरल और शांत जीवन जीती हैं.
सोफी अब गायों, बकरियों, मुर्गियों और मछलियों की देखभाल करती हैं, जो उनके नए परिवार का हिस्सा हैं.
सोफी की चचेरी बहन ने उन्हें दो बकरियां उपहार में दीं, जिनका नाम उन्होंने किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट रखा!
सोफी के फार्म में छह गायें हैं, जिनमें टैम्पा से बचाई गई दो गाये 'मिल्कशेक' और 'पैनकेक' भी शामिल हैं
सोफी खुलकर कहती हैं कि वह अभी पशुपालन की बारीकियां सीख रही हैं, लेकिन उन्हें यह प्रक्रिया पसंद है.
सोफी के 81 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनकी नई जिंदगी देखकर हैरान हैं. वह अपनी पुरानी जिंदगी को 'नकली' कहती हैं.
सोफी कहती हैं, 'मैं गंदे जूतों और पुरानी टी-शर्ट में सबसे खुश हूं. आलीशान हैंडबैग मुझे उतना नहीं लुभाते.
सोफी का कहना है कि खेती और जानवरों की देखभाल ने उनकी मानसिक सेहत को बेहतर किया. पैसा संतुष्टि की जगह नहीं ले सकता.