ओनलीफैंस की एडल्ट स्टार जिसने करोड़ों रुपये छोड़कर शुरू किया खेतों में काम

Credit : INSTAGRAM

सोफी रेन

21 साल की उम्र में, सोफी रेन ओनलीफैंस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिएटर्स में से एक थी. उन्होंने 680 करोड़ रुपये कमाए!

Credit : INSTAGRAM

'बॉप हाउस'

सोफी मियामी के आलीशान 'बॉप हाउस' में रहती थीं, जहां ग्लैमर और नाइटलाइफ उनकी जिंदगी का हिस्सा थे.

Credit : INSTAGRAM

बड़ा बदलाव

सोफी ने ग्लैमर छोड़कर 28 करोड़ रुपये के 20 एकड़ के फार्महाउस में जीवन चुना, जहां वह अब सरल और शांत जीवन जीती हैं.

Credit : INSTAGRAM

नए दोस्त

सोफी अब गायों, बकरियों, मुर्गियों और मछलियों की देखभाल करती हैं, जो उनके नए परिवार का हिस्सा हैं.

Credit : INSTAGRAM

किम और कान्ये

सोफी की चचेरी बहन ने उन्हें दो बकरियां उपहार में दीं, जिनका नाम उन्होंने किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट रखा!

Credit : INSTAGRAM

मिल्कशेक और पैनकेक

सोफी के फार्म में छह गायें हैं, जिनमें टैम्पा से बचाई गई दो गाये 'मिल्कशेक' और 'पैनकेक' भी शामिल हैं

Credit : INSTAGRAM

नई शुरुआत

सोफी खुलकर कहती हैं कि वह अभी पशुपालन की बारीकियां सीख रही हैं, लेकिन उन्हें यह प्रक्रिया पसंद है.

Credit : INSTAGRAM

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

सोफी के 81 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनकी नई जिंदगी देखकर हैरान हैं. वह अपनी पुरानी जिंदगी को 'नकली' कहती हैं.

Credit : INSTAGRAM

सच्ची खुशी

सोफी कहती हैं, 'मैं गंदे जूतों और पुरानी टी-शर्ट में सबसे खुश हूं. आलीशान हैंडबैग मुझे उतना नहीं लुभाते.

Credit : INSTAGRAM

जानवरों की देखभाल

सोफी का कहना है कि खेती और जानवरों की देखभाल ने उनकी मानसिक सेहत को बेहतर किया. पैसा संतुष्टि की जगह नहीं ले सकता.

Credit : INSTAGRAM
More Stories