Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने किया अमाल को किस!

Credit : instagram-@tanyamittalofficial

वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाका

मालती चाहर की एंट्री के बाद घर का गेम अचानक बदल गया है. उनकी एंट्री ने पुराने रिश्तों और इक्वेशन को हिला कर रख दिया है.

Credit : instagram-@maltichahar

तान्या मित्तल से टकरार

यह कहना गलत नहीं होगा कि मालती के घर में एंट्री लेते ही वह तान्या मित्तल के पीछे पड़ गई हैं.

Credit : X:@sid_bigboss

टास्क में हुआ बड़ा विवाद

एक टास्क के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई. मालती ने तान्या के लिए कुछ ऐसा कहा जिससे माहौल गरम हो गया.

Credit : @Jay_Cricket12

तान्या ने अमाल को किया किस!

मालती ने दावा किया कि एक पज़ल टास्क के दौरान तान्या ने अमाल मलिक की फोटो को किस किया था.

Credit : x-@@softtae_tae

तान्या और अमाल की दोस्ती

तान्या मित्तल और अमाल मलिक शो में अच्छे दोस्त हैं. अक्सर दोनों एक-साथ बातचीत और लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं.

Credit : instagram-@tanyamittalofficial

सोशल पर हंगामा

मालती का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. फैन्स ने इस पर तीखे रिएक्शन दिए है.

Credit : instagram-@tanyamittalofficial

वीकेंड के वार का इंतजार

इस मुद्दे के बाद अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर सलमान खान इस बात को लेकर क्या कहते हैं.

Credit : instagram-@tanyamittalofficial

नेहल बनी नई कैप्टन

फरहाना के बाद अब घर की कमान नेहल के हाथों में आएगी. वह अगली कैप्टन बनेंगी. अब देखना यह होगा कि क्या वह अच्छे से घर को चला पाएंगी?

Credit : instagram-@nehalchudasama9
More Stories