6वीं बार बेस्ट एक्ट्रेस बन Alia Bhatt ने तोड़ा नूतन-काजोल का रिकॉर्ड

Credit : aliaabhatt

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में 'जिगरा' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर बॉलीवुड इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आलिया ने 6वीं बार बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर जीता है.

Credit : aliaabhatt

6वीं बार बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

उन्होंने नूतन और काजोल के 5-5 बार जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मीना कुमारी के पास था, जिन्होंने 1966 में 'काजल' फिल्म के लिए चौथी बार यह अवार्ड जीता था.

Credit : aliaabhatt

उड़ता पंजाब( 2016)

'उड़ता पंजाब' (2016) फिल्एम में एक ड्रग एडिक्ट पंजाबी लड़की के किरदार में उनकी भूमिका को सराहा गया. तब उन्हें पहला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.

Credit : aliaabhatt

राजी

साल 2018 में आलिया की राजी फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने एक भारतीय जासूस का रोल निभाया था. दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी.

Credit : aliaabhatt

'गली बॉय'

2019 में आई 'गली बॉय' मुंबई की एक महत्वाकांक्षी रैपर की भूमिका में उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता.

Credit : aliaabhatt

गंगूबाई काठियावाड़ी

'गंगूबाई काठियावाड़ी' (2022) में एक सेक्स वर्कर से पावरफुल नेता बनने की कहानी में आलिया की एक्टिंग की तारीफ हुई,

Credit : @iamvengenac

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

साल 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज हुई. इसमें रोमांटिक कॉमेडी में उनकी सहजता और चुलबुलेपन ने दर्शकों को आकर्षित किया.

Credit : aliaabhatt
More Stories