कौन हैं Shraddha Das? सर्च: द नैना मर्डर केस वेब सीरीज में मचाया धमाल

Credit : shraddhadas43

श्रद्धा दास

एक्ट्रेस श्रद्धा दास इन दिनों अपनी वेब सीरीज The Naina Murder Case को लेकर चर्चा में हैं. उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Credit : shraddhadas43

पॉलिटिकल कैम्पेन मैनेजर का रोल

इस शो में श्रद्धा ने एक पॉलिटिकल कैम्पेन मैनेजर रक्षा का किरदार निभाया है, जो न सिर्फ चतुर और महत्वाकांक्षी है.

Credit : shraddhadas43

जन्म और शिक्षा

श्रद्धा दास एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. उनका जन्म 4 मार्च 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. उन्होंने मुंबई में अपना पढ़ाई पूरा की. उन्होंने SIES कॉलेज ऑफ कॉमर्स & आर्ट्स से मास मीडिया / जर्नलिज़्म की डिग्री प्राप्त की.

Credit : shraddhadas43

फिल्मी करियर

श्रद्धा का डेब्यू 2008 में तेलुगु फिल्म Siddu from Sikakulam से हुआ. उन्होंने सिर्फ हिंदी या तेलुगु ही नहीं, बल्कि मलयालम, तमिल, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

Credit : shraddhadas43

रिलेशनशिप लाइफ

उन्होंने एक समय टॉलीवुड अभिनेता वरुण संदीश के साथ रिश्ते में रही थीं.

Credit : shraddhadas43

शादी की अफवाह

उन्होंने साफ कहा है कि वे किसी बिजनेसमैन को डेट नहीं कर रही हैं और विवाह की अफवाहें बिल्कुल झूठी हैं.

Credit : shraddhadas43

फॉलोअर्स

श्रद्धा इंस्टाग्राम पर हमेशा अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके प्लेटफॉर्म पर 2.9M फॉलोअर्स हैं.

Credit : shraddhadas43
More Stories