October 23, 2025
सोनम बाजवा ने अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग, डांस और सादगी ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है.
फिल्म में सोनम बेहद सुंदर लग रही हैं. उनका 'दिल गलती कर बैठा है' गाने पर डांस फैंस को बहुत पसंद आया.
फिल्म के गाने 'दिल दिल दिल' में सोनम ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने इस गाने को हिट बना दिया.
फिल्म में सोनम और हर्षवर्धन की केमिस्ट्री शानदार है. हीरो एकतरफा प्यार में पागल है और लड़की उसे ठुकराती रहती है.
सोनम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में भाग लिया. इससे उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली.
सोनम ने 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'पंजाब 1984', 'कैर्री ऑन जट्टा 2', 'होंसला राख', 'अर्दब मुथियारण' कई फिल्मों में काम किया.
सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 14.2M फॉलोअर्स हैं.