'एक दीवाने की दीवानियत'- Sonam Bajwa की सादगी पर फैंस फिदा

Credit : sonambajwa

सोनम बाजवा

सोनम बाजवा ने अपनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग, डांस और सादगी ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई है.

Credit : sonambajwa

सोनम की सादगी

फिल्म में सोनम बेहद सुंदर लग रही हैं. उनका 'दिल गलती कर बैठा है' गाने पर डांस फैंस को बहुत पसंद आया.

Credit : sonambajwa

'दिल दिल दिल' में शानदार डांस

फिल्म के गाने 'दिल दिल दिल' में सोनम ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने इस गाने को हिट बना दिया.

Credit : sonambajwa

हर्षवर्धन के साथ जोड़ी

फिल्म में सोनम और हर्षवर्धन की केमिस्ट्री शानदार है. हीरो एकतरफा प्यार में पागल है और लड़की उसे ठुकराती रहती है.

Credit : sonambajwa

मॉडलिंग से बनाई पहचान

सोनम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में भाग लिया. इससे उन्हें दुनिया भर में पहचान मिली.

Credit : sonambajwa

फिल्मी करियर की शुरुआत

सोनम ने 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'पंजाब 1984', 'कैर्री ऑन जट्टा 2', 'होंसला राख', 'अर्दब मुथियारण' कई फिल्मों में काम किया.

Credit : sonambajwa

सोशल मीडिया सेंसेशन

सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 14.2M फॉलोअर्स हैं.

Credit : sonambajwa
More Stories