स्कूली बच्चे पत्थर मारते थे! पुलिस ने भी नहीं दिया साथ

Credit : Instagram : dollysingh

खुलकर की बात

डॉली सिंह, 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'डबल एक्सएल' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में महिला होने की सच्चाईयों पर खुलकर बात की.

Credit : Instagram : dollysingh

छोटे बच्चे भी परेशान करते थे

डॉली ने बताया कि यमुना विहार में रहने के दौरान कॉलेज जाते समय छोटे स्कूली बच्चे अश्लील बातें करते, पत्थर फेंकते और बस स्टैंड से पीजी तक पहुंचना मुश्किल बना देते थे.

Credit : Instagram : dollysingh

डॉली की यादें

डॉली ने हाल ही में ज़ूम को बताया, 'वह बस से आती थी, कई बार बच्चों से परेशान होना पड़ता था. इतने छोटे बच्चे भी ऐसा दंगा मचाते थे.'

Credit : Instagram : dollysingh

पांचवीं कक्षा के बच्चे?

डॉली ने शेयर किया कि फिफ्थ क्लास के छोटे छोटे बचे जिन्हें खिलौनों से खेलना चाहिए, उनके मन में छेड़छाड़ के विचार कैसे आते हैं?.

Credit : Instagram : dollysingh

बाहर क्यों निकली?

डॉली ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे वह अपने दोस्तों के साथ बाहर निकली थी और कुछ लड़कों ने बाइक से उनका पीछा गया. जब वह मदद मांगने पुलिस के पास गई थी. पुलिस का जवाब था, 'आप रात में बाहर क्यों निकली.

Credit : Instagram : dollysingh

दिल्ली में सतर्क रहे

डॉली के अनुभव दिखाते हैं कि दिल्ली जैसे शहर में भी महिलाओं को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है. छोटे और बड़े दोनों स्तर पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

Credit : Instagram : dollysingh

महिलाएं सेफ रहे

डॉली ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों का सम्मान हर स्तर पर जरूरी है. हमें सभी को सुरक्षित वातावरण देना चाहिए.

Credit : Instagram : dollysingh
More Stories