Emraan Hashmi के साथ डेब्यू करने वाली कौन हैं Vartika Singhh?
रूपाली राय
October 26, 2025
Credit : Instagram : vartikasinghh
वर्तिका सिंह की फिल्मी शुरुआत!
सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हक़' में मॉडल और एक्ट्रेस वर्तिका सिंह एक खास किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और यामी गौतम भी हैं.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
शाहबानो केस
'हक़' एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो शाहबानो केस से प्रेरित है. यह कहानी है एक ऐसी महिला की, जो अपने अधिकारों और न्याय के लिए समाज से लड़ती है.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
वर्तिका का रोल
वर्तिका फिल्म में एक जटिल और भावनात्मक किरदार निभा रही हैं. उनका रोल फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा होगा, जो कई बार दर्शकों को चौंकाएगा.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
वर्तिका की तैयारी
अपने किरदार के लिए वर्तिका ने खास ट्रेनिंग ली- एक्टिंग वर्कशॉप्स, बोली और भाषा की ट्रेनिंग और किरदार की 'खामोशियों' को समझने के लिए इम्प्रोवाइजेशन क्लासेस में हिस्सा लिया.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
कौन हैं वर्तिका सिंह?
वर्तिका सिंह का जन्म 27 अगस्त 1993, लखनऊ में हुआ. उन्होंने पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री ली है. वह एक मॉडल, सोशल वर्कर और अब एक्ट्रेस हैं.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
वर्तिका का मॉडलिंग करियर
मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 का खिताब जीता. मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का रिप्रेजेंट किया और टॉप 20 में जगह बनाई. किंगफिशर कैलेंडर और GQ इंडिया की हॉट लिस्ट में भी शामिल रही.
Credit : Instagram : @vartikasinghh
समाजसेवा में भी आगे
वर्तिका ने ‘Pure Humans’ नाम से एक एनजीओ बनाया है. जो जन स्वास्थ्य और टीबी जागरूकता पर काम करता है. वह Smile Train India की गुडविल एंबेसडर भी हैं.