नवंबर 2025: सिनेमा का धमाका! Haq से लेकर Masti 4 तक ये फिल्में होंगी रिलीज

Credit : IMDB

हक़ : रिलीज 7 नवंबर

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर 'हक़' 7 नवंबर, 2025 को रिलीज़ हो रही है. सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित, यह कोर्टरूम ड्रामा मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है.

Credit : IMDB

दे दे प्यार दे 2 : रिलीज 14 नवंबर

2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल, यह दूसरी किस्त 14 नवंबर, 2025 को रिलीज़ हो रही है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह आशीष और आयशा के रूप में अपने फैंस की पसंदीदा भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं.

Credit : IMDB

120 बहादुर : रिलीज 21 नवंबर

इस महीने की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक, फरहान अख्तर की एपिक वॉर ड्रामा 21 नवंबर को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहां 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने एक बड़ी चीनी सेना के खिलाफ बहादुरी से अपनी चौकी की रक्षा की थी.

Credit : IMDB

गुस्ताख इश्क : रिलीज 21 नवंबर

नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शारिब हाशमी जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'गुस्ताख़ इश्क़' पुराने ज़माने का अट्रैक्शन बिखेरती है. यह गहरी प्रेम कहानी पंजाब की फीकी पड़ती कोठियों और पुरानी दिल्ली की गलियों में घूमती है.

Credit : IMDB

मस्ती 4 : रिलीज 27 नवंबर

'मस्ती' फ्रैंचाइज़ी की मचवाइटेड चौथी फ़िल्म 27 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म में आफ़ताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Credit : IMDB

तेरे इश्क में : रिलीज 28 नवंबर

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित धनुष और कृति सनोन स्टारर रोमांटिक ड्रामा 28 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होगी.

Credit : IMDB
More Stories