November 6, 2025
केंडल जेनर एक अमेरिकी सुपरमॉडल हैं. इन दिनों वह अपने 30वें बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अनोखे अंदाज में अपना खास दिन मनाया.
केंडल जेनर का जन्म 3 नवंबर 1995 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था. वे एक मॉडल और सोशलाइट (socialite) हैं.
केंडल ने अपने परिवार के साथ टीवी शो Keeping Up with the Kardashians में हिस्सा लिया, जिसने उन्हें पॉप-कल्चर में पहचान दी.
उन्होंने करीब 14-15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की. जल्दी ही हाई-फैशन रनवे-शो, मैगज़ीन कवर और बड़े ब्रांड्स का हिस्सा बनीं.
मॉडलिंग के अलावा उन्होंने ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाई, फैशन-लाइंस में काम किया और व्यवसायी पहल की है.
सोशल मीडिया पर उनकी काफी अच्छी पहुंच है. इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स के साथ. उनका प्रभाव फैशन, लाइफस्टाइल और ब्रांडिंग में दिखाई देता है.
अब केंडल जेनर ने मॉडलिंग से कुछ हटकर प्रेमीकार (passionate) प्रोजेक्ट्स की ओर देखें हैं, जैसे होम-डिजाइनिंग क्रिएटिव काम.