शादी में Salman Khan को बुलाना है? जानिए कितनी मोटी रकम ले लेते हैं भाईजान!

Credit : instagram-@beingsalmankhan

शादी का पल बनाए खास

क्या आप अपनी शादी में सलमान खान को बुलाकर इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो पहले जान लें कि इस काम के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी होगी.

Credit : instagram-@beingsalmankhan

सलमान की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान शादी के मंच पर 5 से 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस लेते हैं.

Credit : instagram-@beingsalmankhan

सिर्फ फीस नहीं, ये भी है खर्चा

फीस के अलावा, इन सितारों की ट्रैवल, स्टे और खाने-पीने के इंतजाम की जिम्मेदारी होस्ट की होती है. स्टार्स की टीम पहले से जाकर लोकेशन चेक करती है और सुरक्षा इंतजाम भी देखती है.

Credit : instagram-@beingsalmankhan

कई दिनों तक होती है प्रैक्टिस

इनकी परफॉर्मेंस भले ही कुछ मिनटों की होती है, लेकिन तैयारी और रिहर्सल कई दिनों तक चलती है. हर मूव और म्यूजिक पहले से तय होता है.

Credit : instagram-@beingsalmankhan

सलमान खान का डांस

सोचिए अगर सलमान खान आपकी शादी में आ जाए, तो यकीनन यह पल जिदंगी का सबसे खुशनुमा दिन होगा. इसलिए भाईजान को बुलाने के लिए जेब टाइट जरूर रखें.

Credit : instagram-@beingsalmankhan

सिंगर्स की बढ़ी डिमांड

इवेंट मैनेजर्स के मुताबिक, आजकल शादियों में सिंगर्स की मांग एक्टर्स से ज्यादा होती है. अरिजीत सिंह, एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स माहौल को लाइव कॉन्सर्ट में बदल देते हैं.

Credit : instagram-@arijitsingh
More Stories