November 19, 2025
ज़ीनत का जन्म 19 नवंबर 1951 में मुंबई में एक मिश्रित परिवार में हुआ. मां जर्मन (स्कॉटिश-जर्मन मूल की), पिता मशहूर स्क्रिप्ट-राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर अमानुल्लाह खान (जिन्होंने ‘मुग़ल-ए-आज़म’ और ‘पाकीज़ा’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी). बचपन में ही पिता का देहांत हो गया और माँ ने अकेले उन्हें पाला.
स्कूल के बाद ज़ीनत ने जर्नलिज़म की पढ़ाई की और 1970 में मिस इंडिया की रनर-अप बनीं. उसी साल उन्होंने मिस एशिया पैसिफ़िक का खिताब जीतकर भारत को पहली बार यह ताज दिलाया.
ब्यूटी और कॉन्फिडेंस से भरी यह 19 साल की लड़की जब भारत लौटी तो देव आनंद ने उन्हें देखते ही कहा, 'ये लड़की अलग है.' और उन्हें ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (1971) में जेस्सी का रोल दे दिया.
'दम मारो दम' गाना और हिप्पी लुक के साथ ज़ीनत रातोंरात सुपरस्टार बन गईं. यह पहला मौका था जब बॉलीवुड में किसी हीरोइन ने इतनी बेबाकी से सिगरेट पी, छोटे कपड़े पहने और विद्रोह का चेहरा दिखा.
उसके बाद ज़ीनत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’, ‘धरम वीर’, ‘द ग्रेट गैंबलर’, ‘कुर्बानी’, ‘लॉ ऑफ लव’ जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने ग्लैमर को क्लास का नाम दिया.
राज कपूर ने उन्हें 'भारत की सबसे खूबसूरत औरत' कहा निजी ज़िंदगी में भी वे हमेशा सुर्खियों में रहीं.
ज़ीनत का नाम संजय खान से भी जुड़ा रहा कहा यह भी जाता है कि शादीशुदा होने के बावजूद वह उन्होंने ज़ीनत से शादी. हालांकि किसी निजी विवाद पर संजय ने ज़ीनत को बुरी तरह पीटा और दोनों अलग हो गए.
इसके बाद ज़ीनत ने मज़हर खान से शादी की जिसमें उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा. फिर पति की बीमारी में 12 साल तक करियर छोड़कर उनकी सेवा की और दो बेटों की मां बनी. हालांकि मज़हर के निधन के बाद एक्ट्रेस एक सिंगल मदर बनकर रही.
आज 74 साल की उम्र में भी ज़ीनत इंस्टाग्राम पर वे सबसे कूल, बेबाक और खूबसूरत दादी हैं. ज़ीनत अमान सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्क़ि एक युग हैं जो औरतों को सिखाता है कि आप बोल्ड भी हो सकती हैं, खूबसूरत भी, और अपने फैसले खुद भी ले सकती हैं. वे आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी रिबेल क्वीन हैं.