December 22, 2025
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. रिलीज होने के बाद से यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और कमाई में रुकने का नाम नहीं ले रही. अब तक इसने भारत में 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म में अक्षय खन्ना की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन एक और एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है, वह हैं दानिश पंडोर जिन्होंने फिल्म में उज्जैर बलोच का किरदार निभाया है.
उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. अक्षय खन्ना को जितनी वाहवाही मिल रही है, उतनी ही दानिश को भी. दानिश ने उजैर बलोच के रोल में जान डाल दी है.
इससे उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली है. आज 22 दिसंबर को दानिश पंडोर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं.
दानिश पंडोर ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. धीरे-धीरे वे एक्टिंग की ओर बढ़े. 'धुरंधर' में काम करने के बाद दानिश बॉलीवुड के होनहार एक्टर्स में शुमार हो गए हैं. लेकिन उनका सफर आसान नहीं था.
मॉडलिंग से टीवी तकमॉडलिंग के बाद दानिश ने टीवी में कदम रखा. उन्होंने 'कितनी मोहब्बत है' से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद 'एजेंट राघव', 'क्राइम ब्रांच' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में नजर आए. फिर उन्होंने OTT पर भी अपनी जगह बनाई.
टीवी की वजह से दानिश को OTT पर मौका मिला. उनकी शुरुआत सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सेक्रेड गेम्स' से हुई, जहां वे बड़ा बदरिया के रोल में दिखे. फिर 'मत्स्य कांड' और 'बॉम्बर्स' जैसी वेब सीरीज में उन्होंने दर्शकों को प्रभावित किया.
टीवी और OTT में नाम कमाने के बाद दानिश फिल्मों की ओर मुड़े. उनकी पहली बड़ी फिल्म 2023 में आई '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' थी, जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी. इसके बाद 'डबल XL' और 'छावा' में भी वे नजर आए.
'धुरंधर' से पहले दानिश इसी साल रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' में दिखे थे. इसमें उन्होंने इखलाख खान का रोल निभाया था. लेकिन असली बड़ी पहचान उन्हें 'धुरंधर' से मिली. दानिश अगले साल 19 मार्च 2026 को आने वाली धुरंधर 2 में भी नजर आएंगे.
'धुरंधर' में दानिश के ज्यादातर सीन रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ हैं. दानिश (उजैर बलोच) अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) के वफादार के रूप में दिखते हैं. वे रहमान डकैत के चचेरे भाई और सबसे करीबी दोस्त का किरदार निभाते हैं, जो गैंग का दाहिना हाथ हैं.
दानिश इस रोल में बहुत शानदार लगे उनका किरदार फिल्म में बहुत जरूरी है, क्योंकि वे क्रिमिनल गैंग के ऑपरेशंस संभालते हैं. फिल्म में दानिश की मासूमियत का फायदा 'हम्जा' (रणवीर सिंह) उठाता है. कुल मिलाकर, दानिश पंडोर की मेहनत रंग लाई है और 'धुरंधर' ने उन्हें स्टार बना दिया!