कौन हैं Danish Pandor? उज्जैर बलोच बनकर रणवीर से ज्यादा चुराई लाइमलाइट

Credit : Instagram: danishpandor

'धुरंधर' का जलवा

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का जलवा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है. रिलीज होने के बाद से यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और कमाई में रुकने का नाम नहीं ले रही. अब तक इसने भारत में 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

Credit : Instagram: danishpandor

दानिश पंडोर

फिल्म में अक्षय खन्ना की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन एक और एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया है, वह हैं दानिश पंडोर जिन्होंने फिल्म में उज्जैर बलोच का किरदार निभाया है.

Credit : Instagram: danishpandor

उजैर बलोच

उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. अक्षय खन्ना को जितनी वाहवाही मिल रही है, उतनी ही दानिश को भी. दानिश ने उजैर बलोच के रोल में जान डाल दी है.

Credit : Instagram: danishpandor

38वां जन्मदिन

इससे उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली है. आज 22 दिसंबर को दानिश पंडोर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं.

Credit : Instagram: danishpandor

करियर

दानिश पंडोर ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था. धीरे-धीरे वे एक्टिंग की ओर बढ़े. 'धुरंधर' में काम करने के बाद दानिश बॉलीवुड के होनहार एक्टर्स में शुमार हो गए हैं. लेकिन उनका सफर आसान नहीं था.

Credit : Instagram: danishpandor

टीवी में कदम

मॉडलिंग से टीवी तकमॉडलिंग के बाद दानिश ने टीवी में कदम रखा. उन्होंने 'कितनी मोहब्बत है' से एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद 'एजेंट राघव', 'क्राइम ब्रांच' और 'इश्कबाज़' जैसे शोज में नजर आए. फिर उन्होंने OTT पर भी अपनी जगह बनाई.

Credit : Instagram: danishpandor

OTT ने चमकाई किस्मत

टीवी की वजह से दानिश को OTT पर मौका मिला. उनकी शुरुआत सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'सेक्रेड गेम्स' से हुई, जहां वे बड़ा बदरिया के रोल में दिखे. फिर 'मत्स्य कांड' और 'बॉम्बर्स' जैसी वेब सीरीज में उन्होंने दर्शकों को प्रभावित किया.

Credit : Instagram: danishpandor

पहली बड़ी फिल्म

टीवी और OTT में नाम कमाने के बाद दानिश फिल्मों की ओर मुड़े. उनकी पहली बड़ी फिल्म 2023 में आई '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' थी, जो उनके करियर का बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी. इसके बाद 'डबल XL' और 'छावा' में भी वे नजर आए.

Credit : Instagram: danishpandor

'छावा' में भी दिखे दानिश

'धुरंधर' से पहले दानिश इसी साल रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' में दिखे थे. इसमें उन्होंने इखलाख खान का रोल निभाया था. लेकिन असली बड़ी पहचान उन्हें 'धुरंधर' से मिली. दानिश अगले साल 19 मार्च 2026 को आने वाली धुरंधर 2 में भी नजर आएंगे.

Credit : Instagram: danishpandor

दानिश का रोल

'धुरंधर' में दानिश के ज्यादातर सीन रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ हैं. दानिश (उजैर बलोच) अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) के वफादार के रूप में दिखते हैं. वे रहमान डकैत के चचेरे भाई और सबसे करीबी दोस्त का किरदार निभाते हैं, जो गैंग का दाहिना हाथ हैं.

Credit : Instagram: danishpandor

शानदार किरदार

दानिश इस रोल में बहुत शानदार लगे उनका किरदार फिल्म में बहुत जरूरी है, क्योंकि वे क्रिमिनल गैंग के ऑपरेशंस संभालते हैं. फिल्म में दानिश की मासूमियत का फायदा 'हम्जा' (रणवीर सिंह) उठाता है. कुल मिलाकर, दानिश पंडोर की मेहनत रंग लाई है और 'धुरंधर' ने उन्हें स्टार बना दिया!

Credit : Instagram: danishpandor
More Stories