December 21, 2025
'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' लोकप्रिय वेब सीरीज के चौथे सीजन में बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर डिनो मोरिया एक अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 'राज', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्मों से मशहूर डिनो, शो में अंजना (कीर्ति कुल्हारी) के नए बॉयफ्रेंड के किरदार में हैं.
दोनों तलाकशुदा किरदार हैं. उनका रिश्ता पहले फिजिकल अट्रैक्शन से शुरू होता है, फिर डीप रिलेशन तक पहुंचता है और आखिर में एक मजबूत और गंभीर रिश्ते में बदल जाता है.
जूम के साथ एक खास इंटरव्यू में कलाकारों ने रिलेशन, इंटीमेसी और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेसी में रखने वाले डिनो ने रिश्तों पर अपने विचार शेयर किए.
डिनो मोरिया को रिश्ते बहुत पसंद हैं डिनो ने कहा, 'मुझे रिश्ते बहुत अच्छे लगते हैं. रिश्ते का आइडिया ही मुझे पसंद है. मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को किसी न किसी रिश्ते में होना चाहिए.
एक्टर का कहना है कि रिश्तों से ही हमारा विकास होता है. अगर आप सीखने और बदलने को तैयार हैं, तो रिश्ता और भी बेहतर बनता है. बदलाव ही जिंदगी की एकमात्र स्थिर चीज है. सब कुछ बदलता रहता है, हम खुद भी बदलते हैं.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैंने समझा है कि सबसे जरूरी रिश्ता तो खुद से होता है. पहले खुद के साथ अच्छा रिश्ता बनाओ. अगर आप खुद को पूरा महसूस करते हैं और बाहर से खुशी नहीं ढूंढते, तो आप सबसे अच्छे रिश्ते अट्रैक्ट करते हैं. ऐसा रिश्ता हमेशा बढ़ता और बदलता रहता है.'
इंटीमेसी के बारे में पूछने पर डिनो ने कहा, 'हर रिश्ता फिजिकल अट्रैक्शन से शुरू होता है, जो सेक्स तक जाता है. अगर सेक्स अच्छा हो, तो रिश्ता लंबा चलता है. फिर आप पार्टनर के साथ अच्छे दोस्त बन जाते हैं और रिश्ता अट्रैक्शन से बहुत आगे निकल जाता है.
उम्र बढ़ने के साथ सेक्स से ज्यादा साथ की जरूरत होती है. लेकिन हां, रिश्ते में सेक्स भी बहुत जरुरी है.' इस बीच, कीर्ति कुल्हारी का मानना है कि अच्छा फिजिकल अट्रैक्शन रिश्ते को लंबे समय तक मजबूत रखता है.
उन्होंने कहा, 'बेड पर अच्छी केमिस्ट्री रिश्ते को बहुत मजबूत बनाती है. यह साथ रहने का एक बड़ा हिस्सा है साथ और ये दोनों मिलकर रिश्ते की मजबूत नींव बनाते हैं. एक के बिना दूसरा अधूरा है.'
कीर्ति के अनुसार, कई कपल्स में दिलचस्पी कम हो जाती है क्योंकि फिजिकल इंटीमेसी को कम महत्व दिया जाता है. आप 'फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4' में देख सकते हैं, जो अभी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रहा है.