December 23, 2025
अगर आपने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को अब तक थिएटर में नहीं देखा है, तो चिंता मत कीजिए जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर आने वाली है.
थिएटर में यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और बड़े शहरों में अभी भी दर्शकों की अच्छी भीड़ लगी हुई है. इसकी सफलता ने इसे बॉलीवुड की हाल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर दिया है.
'धुरंधर' ने बहुत तेजी से 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है. 500 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली फिल्मों में यह दूसरी है. पहले नंबर पर 'पुष्पा 2' है, जिसने 11 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि 'धुरंधर' ने 16-17 दिनों में यह मुकाम हासिल किया.
फिल्म की पॉपुलैरिटी देखते हुए नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. यह फिल्म अगले महीने यानी 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका तेलुगू वर्जन भी स्ट्रीम हो सकता है, ताकि ज्यादा दर्शक इसे देख सकें. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.
उनके साथ अक्षये खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सपोर्टिंग रोल में मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक भी नजर आते हैं.
फिल्म का एक गाना 'शरारत' सोशल मीडिया पर काफी हिट है. यह गाना क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान पर फिल्माया गया है और उनके डांस को बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी.
इसमें विलेन रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना ने कमाल की एक्टिंग किया है और दर्शकों का दिल जीत लिया है. पहले पार्ट की सफलता के बाद अब सभी को 'धुरंधर' के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म दो हिस्सों में बनी है और दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होगा.