May 13, 2025
तानिया चटर्जी कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पैदा हुई थी. वह 22 दिसंबर को अपना बर्थडे मनाती हैं. तानिया 29 साल की हैं.
तानिया चटर्जी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल है. वह सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं.
तानिया ने साल 2020 में वेब सीरीज़ गंदी बात से डेब्यू किया था. इन सीरीज में एक्ट्रेस ने चांदनी का रोल कर धूम मचाई थी.
तान्या चटर्जी वेब सीरीज की क्वीन हैं. वह रोहन मेहरा के साथ 'क्लास ऑफ़ 2020' सीज़न 2 में भी नजर आ चुकी हैं.
तानिया के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं.
तानिया कई ब्रांड्स के साथ कोलैब भी कर चुकी हैं, जिनके लिए उन्हें लाखों में पेमेंट मिलती है.