कौन हैं Khushi Mukherjee? हॉट फोटोज ने बढ़ाया पारा

कौन है खुशी मुखर्जी?

खुशी मुखर्जी का एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. हाल ही में उनका एक लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी रीविलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

बंगाली ब्यूटी

खुशी 29 साल की है और वह कोलकाता से तालुक्क रखती हैं. यही कारण है कि लोग उन्हें बंगाली ब्यूटी भी कहते हैं.

बॉलीवुड- तमिल इंडस्ट्री की स्टार

खुशी मुखर्जी को एक्टिंग से प्यार है. इसलिए वह बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

तमिल फिल्म से डेब्यू

खुशी ने साल 2013 में रिलीज हुई तमिल फिल्म Anjal Thurai से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को पसंद किया गया था.

फिल्मों की लिस्ट

इसके बाद खुशी के हाथ कई प्रोजेक्ट लगे. वह हार्ट अटैक और डोंगा प्रेमा जैसी कई फिल्मों में नजर आई.

सीरियल में भी किया काम

खुशी ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है. वह बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी का रोल कर चुकी हैं.

रियलिटी शो में मचाई धूम

इतना ही नहीं, खुशी रियलिटी शो की कंटेस्टेंट थी. इनमें एमटीवी लव स्कूल और एमटीवी स्पिल्टसविला एक्स शामिल है.

More Stories