July 22, 2025
सैयारा की सफलता के बाद अब लोग अहान पांडे की निजी जिंदगी के बारे में जानने को बेताब हैं. सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है उनकी कथित गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान की.
श्रुति चौहान एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्हें जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में ‘माया’ के किरदार में देखा गया था. जयपुर से ताल्लुक रखने वाली श्रुति ने आर्ट्स में स्नातक किया है.
श्रुति ने जुबिन नौटियाल के गाने 'हद से' में काम किया था. वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और श्रुति की खूबसूरती व परफॉर्मेंस को सराहा गया.
श्रुति चौहान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनके 223K से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. खुशी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान, ईशान खट्टर जैसे स्टारकिड्स भी उन्हें फॉलो करते हैं.
फिल्म सैयारा को लेकर श्रुति ने इंस्टा पर इमोशनल रिव्यू शेयर किया था. उन्होंने लिखा- मोहित सूरी का जादू, अनीत का शानदार काम और... लव यू, प्राउड ऑफ यू अहान.' इस पोस्ट के बाद ही डेटिंग की खबरों ने ज़ोर पकड़ा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को सिर्फ 'अफवाह' बताया है. हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब गॉसिप चल रही है.
अहान पांडे और श्रुति चौहान की रिलेशनशिप की खबरें कितनी सच्ची हैं ये तो वक्त बताएगा. फिलहाल सैयारा की सफलता और अहान की धमाकेदार एंट्री से हर कोई हैरान है.