August 10, 2025
हुरून रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, जूही चावला की कुल नेट वर्थ 4,600 करोड़ रुपये है। यह राशि बॉलीवुड की अन्य टॉप एक्ट्रेस जैसे ऐश्वर्या राय (900 करोड़), प्रियंका चोपड़ा (700 करोड़), आलिया भट्ट (500 करोड़), और दीपिका पादुकोण (500 करोड़) से कहीं अधिक है.
जूही चावला की आखिरी हिट फिल्म 'लक बाय चांस' 2009 में आई थी. इसके बावजूद, उन्होंने स्मार्ट बिजनेस निवेशों के दम पर इतनी विशाल संपत्ति बनाई है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत अब फिल्में या विज्ञापन नहीं, बल्कि उनके बिजनेस इनवेस्टमेंट हैं.
जूही चावला, उनके पति जय मेहता और शाहरुख खान ने 2007 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में 623 करोड़ रुपये का निवेश किया था. फोर्ब्स के अनुसार, KKR की वर्तमान मार्केट वैल्यू 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,139 करोड़ रुपये) है, जो उनकी नेट वर्थ का सबसे बड़ा हिस्सा है.
जूही चावला शाहरुख खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने 'मैं हूं न', 'चक दे! इंडिया' जैसी फिल्में बनाईं और डिजिटल कंटेंट में भी सफलता हासिल की.
जूही चावला ने अपने पति जय मेहता के मेहता ग्रुप की कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में भी बड़ी हिस्सेदारी ली है। मेहता ग्रुप की अनुमानित संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,162 करोड़ रुपये) है, जो उनकी नेट वर्थ को और बढ़ाती है
जूही ने मुंबई के मालाबार हिल्स में एक शानदार मल्टी-फ्लोर बंगला, पोरबंदर में एक हेरिटेज बंगला, और रियल एस्टेट में कई अन्य निवेश किए हैं. इसके अलावा, उनके पास दो लग्जरी रेस्तरां - गुस्टोसो (इटालियन) और रुए डू लिबान (लेबनानी) - भी हैं.
भले ही जूही ने फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन वह विज्ञापनों में एक्टिव हैं. 'मैगी', 'पेप्सी', 'कुरकुरे', 'रूह अफजा', केलॉग्स, इमामी बोरोप्लस और केश किंग जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन उनकी इनकम का एक बड़ा सोर्स हैं.
जूही के पास एस्टन मार्टिन रैपिड (3.3 करोड़), बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (1.8 करोड़), मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (1.7 करोड़), जगुआर एक्सजे (1.2 करोड़), और पोर्श क्यान (2 करोड़) जैसी लग्जरी कारें हैं, जो उनकी रईसी को शो करते हैं.
जूही चावला ने साबित कर दिया कि स्मार्ट निवेश और व्यावसायिक सूझबूझ से सफलता की नई ऊंचाइयां छुई जा सकती हैं. उनकी कहानी प्रेरणा देती है कि फिल्मों की चकाचौंध से परे भी धन और सम्मान कमाया जा सकता है.