इस हसीना ने किया उर्वशी को पंत की LIFE से आउट?

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

ऋषभ की पर्सनल लाइफ

क्रिकेट मैच से हटकर अगर हम ऋषभ पंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी Rumored गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ उनके रिलेशनशिप के चर्चे रहे हैं.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

Rumored गर्लफ्रेंड

भरतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी बेहद खूबसूरत हैं. ईशा देहरादून की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी-इंटीरियर डिजाइनर हैं.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

देहरादून टू नोएडा

ईशा नेगी ने देहरादून के Convent of Jesus and Mary, Dehradun से स्कूलिंग और नोएडा की Amity University, Noida से कॉलेज की पढ़ाई की है.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

सोशल मीडिया पर एक्टिव

ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिलहाल उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं. ईशा को Literature-Philosophy में काफी दिलचस्पी है.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

उर्वशी के साथ डिनर

साल 2019 में ऋषभ-उर्वशी रौतेला को लेट नाइट डिनर डेट पर देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें वायरल हुई थीं. लेकिन फिर उर्वशी-ऋषभ के रास्ते अलग हो गए.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

ऋषभ-ईशा की रिलेशनशिप

ऋषभ ने उर्वशी को ब्‍लॉक करने की खबर खूब चर्चा में थी. जिसके बाद ऋषभ पंत फिलहाल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं, ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

IPL के दौरान हुई स्पॉट

ईशा नेगी को कई बार IPL के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखते हुए स्पॉट किया जा चुका है. जनवरी 2019 को ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

पोस्ट शेयर कर जताया था प्यार

शेयर पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'माय मैन, मेरा जीवनसाथी, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार ऋषभ पंत'. उनके इस पोस्ट के बाद फैंस को इनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला था.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_

इश्क का इजहार

साल 2020 में ऋषभ ने ईशा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तब ऋषभ ने खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था. ईशा अक्सर ही ऋषभ के लिए स्टोरी शेयर करके अपने प्यार-लगाव का इजहार करती रहती हैं.

Credit : INSTAGRAM @ishanegi_
More Stories