Begin typing your search...

Zubeen Garg की फिल्म देखकर पिता हुए भावुक, ‘रोई रोई बिनाले’ ने तोड़ा असमिया सिनेमा का रिकॉर्ड | Video

X
Zubeen Garg | Roi Roi Binale | Assamese Film | Box Office Collection | Assam Singer | Assam News
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 29 Dec 2025 12:47 PM

कुछ कलाकार कम काम करके भी अमर हो जाते हैं, और Zubeen Garg उन्हीं में से एक हैं. उनकी आखिरी फिल्म Roi Roi Binale अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि फैंस के लिए भावनात्मक विदाई बन चुकी है. रिलीज़ के बाद असम समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. ₹5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब ₹28 करोड़ नेट और ₹35.81 करोड़ ग्रॉस कमाई कर असमिया सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. अब उनके पिता ने भी इस फिल्म को देखा है.


जुबिन गर्ग
अगला लेख