मुरादाबाद के चर्चित यूट्यूबर मशकूर रजा उर्फ़ ‘डाडा’ एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है. कुछ महीने पहले आईपीएस अनुज चौधरी को फोन पर धमकी देने वाले मशकूर रजा पर अब ठगी और उगाही जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, वह सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर धमकाता था. इतना ही नहीं, उसके द्वारा लोगों को बंदूक दिखाकर डराने की भी पुष्टि हुई है. मशकूर पहले एक सफल कारोबारी था, लेकिन नशे और अपराध की दुनिया ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस उसकी पुरानी गतिविधियों और गैंग से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है. मुरादाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसकी गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन चुकी है.