Begin typing your search...

ASP अनुज चौधरी को धमकाने वाला यूट्यूबर मशकूर रजा फिर सलाखों के पीछे!

X
YouTuber Mashkoor Raza Back Behind Bars! | Anuj Chaudhary Threat Case | Extortion | Jail | Viral
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 29 Oct 2025 2:32 PM

मुरादाबाद के चर्चित यूट्यूबर मशकूर रजा उर्फ़ ‘डाडा’ एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है. कुछ महीने पहले आईपीएस अनुज चौधरी को फोन पर धमकी देने वाले मशकूर रजा पर अब ठगी और उगाही जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस के मुताबिक, वह सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर धमकाता था. इतना ही नहीं, उसके द्वारा लोगों को बंदूक दिखाकर डराने की भी पुष्टि हुई है. मशकूर पहले एक सफल कारोबारी था, लेकिन नशे और अपराध की दुनिया ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दिया. फिलहाल पुलिस उसकी पुरानी गतिविधियों और गैंग से जुड़े नेटवर्क की भी जांच कर रही है. मुरादाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसकी गिरफ्तारी चर्चा का विषय बन चुकी है.


India News
अगला लेख