साल 2025 भारत के लिए कई असहज और चुनौतीपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा. पहलगाम आतंकी हमला, बांग्लादेश से लगातार बिगड़ते रिश्ते, दिल्ली के लाल किले के मुहाने पर मानव कार-बम विस्फोट जैसी दुस्साहसिक घटनाएं, बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम पर भारत की चुप्पी और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की की बेरुखी—इन सबने पूरे साल देश और सरकार को बेचैन रखा. इन घटनाओं ने भारत को अपने असली मित्रों और छिपे दुश्मनों की पहचान भी कराई. इन्हीं मुद्दों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इन्वेस्टिगेशन संजीव चौहान ने भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. सोढ़ी से विशेष बातचीत की, जिसमें 2026 में भारत के सामने खड़ी कूटनीतिक, सामरिक और सैन्य चुनौतियों पर गहन चर्चा हुई.