Begin typing your search...

चर्चा में दुबई के क्राउन प्रिंस की बेटी का नाम, हिंदुस्‍तान से क्‍या है कनेक्‍शन?

X
Dubai : प्रिंस ने अपने चौथे बच्चे का रखा `हिंद’ नाम, क्यों लोग हिंदुस्तान से जोड़ने लगे ? |India|
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 March 2025 4:47 PM

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्‍मद ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे हर भारतवासी गर्व महसूस करेगा. जी हां, क्राउन प्रिंस ने हाल ही चौथे बच्‍चे के पिता बने हैं और उन्‍होंने अपनी इस बच्‍ची का नाम हिंद रखा है. उसका पूरा नाम हिंद बिन्त हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम है. लोग इस नाम को हिंदुस्‍तान से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि अरब में भी इस नाम का अपना महत्‍व है और इसका मतलब होता है शक्ति.


अगला लेख