जिस पाकिस्तान को पूरी दुनिया उसकी 'आतंकी फैक्ट्री' के लिए जानती है, वहीं अब एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने वहां की राजनीति में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो ने हाल ही में आतंकवादियों को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला, जिसकी चर्चा अब पाकिस्तान की हर गली-चौराहे पर हो रही है. उनका यह बयान वहां की कमजोर होती लोकतंत्रिक व्यवस्था पर सीधा सवाल बनकर उभरा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान सेना और कट्टरपंथी ताकतों के गठजोड़ पर भी परोक्ष हमला है.