हरियाणा पुलिस में सनसनीखेज घटनाओं का सिलसिला जारी है. IPS पूरन कुमार की आत्महत्या के सात दिन बाद अब उनके मामले की जांच कर रहे एक और पुलिस अधिकारी, ASI संदीप कुमार लाठर, ने भी खुद को गोली मार ली है. आइए इस मामले में जानते हैं अब तक जांच में क्या खुलासा हुआ है और ASI संदीप कुमार लाठर ने क्यों खुद को गोली मार ली है.