Begin typing your search...

बांग्लादेश में हिंसा के बीच कलाकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल! कौन हैं सिंगर जेम्स? जिनके कॉन्सर्ट में भीड़ ने किया हमला

X
Singer James | Bangladesh | Faridpur | James Nagar Baul | Zubeen Garg | Bangladesh News

बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा और असहिष्णुता को लेकर सुर्खियों में है. फरीदपुर (Faridpur) में मशहूर रॉक सिंगर जेम्स (Nagar Baul) के कॉन्सर्ट के दौरान उग्र भीड़ ने हमला कर दिया, जिसके बाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस घटना ने न सिर्फ संगीत और सांस्कृतिक आयोजनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आज़ादी (Freedom of Expression) को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है. आइए, जानते हैं कि कौन हैं सिंगर जेम्स, जिनके कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ ने किया हमला...