प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से एक से बढ़कर एक खबरें सामने आ रही हैं. तमाम तरह के बाबा तो हैं ही, ममता कुलकर्णी और हर्षा रिछारिया जैसे चेहरे भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब एक अभिनेत्री ने भी महाकुंभ पहुंच कर खुद को सनातन के लिए समर्पित कर दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा की. इशिका साल 2017 की फिल्म इंदु सरकार में नजर आ चुकी हैं. इशिका तनेजा बॉलीवुड और एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. इसका ऐलान खुद इशिका ने किया है.