एला वाडिया, दीना वाडिया की पोती और पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की पड़पोती, इन दिनों पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा में हैं. पेरिस के प्रतिष्ठित ‘ले बाल दे डेबीटॉन’ 2025 में उनके ग्लैमरस डेब्यू ने उन्हें इंटरनेशनल स्पॉटलाइट में ला दिया है. यह इलीट फैशन इवेंट दुनिया भर के नामी-गिरामी और अभिजात परिवारों को शोकेस करता है, लेकिन एला की मौजूदगी ने भारत और पाकिस्तान- दोनों जगह कई बहसें छेड़ दी हैं. किसी को उनकी फैमिली की कारोबारी विरासत पर सवाल है, तो कोई उनकी नागरिकता को लेकर बातें कर रहा है. वहीं, जिन्ना और उनकी बेटी दीना वाडिया के जटिल रिश्तों को लेकर भी फिर से चर्चा शुरू हो गई है. कुल मिलाकर- एला वाडिया का पेरिस डेब्यू सिर्फ एक फैशन इवेंट नहीं, बल्कि एक ऐसा मोमेंट बन गया है जिसने दोनों देशों में राजनीतिक, ऐतिहासिक और सोशल मीडिया लेयर्स को एक साथ हिला दिया है.