'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर विवादों में फंसे एक्टर Ejaz Khan की जिंदगी संघर्ष से भरी रही है, लेकिन उनके आज के काम करने का तरीका उनके किए पर पानी फेर दे रहा है. हमेशा जेल, बेल और controversy में रहने वाले Ejaz Khan 3 साल की उम्र में मां से जुदा हो गए थे और उन्होंने बचपन में ही संघर्ष की आग में झोंक दिया गया. पिता उन्हें मुंबई ले आए लेकिन पिता-पुत्र का रिश्ता भी ऐसा कि एक दिन ये साहब घर छोड़कर स्टेशन पर भूखे सोते रहे.. स्ट्रगल तो किया, लेकिन अफसोस, टैलेंट नहीं चमक पाया...