कौन हैं अमेरिकी सांसद Brad Sherman, जिन्होंने जैश-ए-मोहम्मद और अल्पसंख्यकों को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा?
अमेरिका पहुंचे बिलावल भुट्टो के प्रतिनिधिमंडल को सांसद ब्रैड शेरमैन ने फटकार लगाई. शेरमैन ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, डेनियल पर्ल की हत्या और डॉ. अफरीदी की रिहाई जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान को घेरा. इस दौरान भारत का प्रतिनिधिमंडल भी वॉशिंगटन में आतंकवाद के खिलाफ सक्रिय रहा.

बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई में अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमैन ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करनी होगी. यह बयान उस समय आया जब भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन में आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर रहा था.
ब्रैड शेरमैन ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कदमों को केवल क्षेत्रीय सुरक्षा का मसला नहीं बल्कि व्यक्तिगत मामला बताया. उन्होंने 2002 में डेनियल पर्ल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद पीड़ितों के परिवार अभी भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए पाकिस्तान को आतंकियों का सफाया करना जरूरी है.
धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जोर
अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू, ईसाई और अहमदिया समुदाय की स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इन समुदायों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता और न्यायिक सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, क्योंकि भेदभाव और हिंसा अब सहन नहीं की जाएगी.
कौन हैं ब्रैड शेरमैन?
ब्रैड शेरमैन दक्षिणी कैलिफोर्निया के 32वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं और कांग्रेस में अपना पंद्रहवां कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. वे सदन की विदेश मामलों की समिति और वित्तीय सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं, जिन्होंने एशिया-प्रशांत नीति सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर काम किया है.
शेरमैन का निजी जीवन
ब्रैड शेरमैन ने यूसीएलए से उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ग्रेजुएशन किया और हार्वर्ड से कानून की डिग्री हासिल की. पेशेवर जीवन के साथ-साथ वे एक परिवारिक व्यक्ति हैं, जिनका विवाह लिसा कपलान शेरमैन से हुआ है और उनकी तीन बेटियां हैं. वे अपने सार्वजनिक और निजी जीवन में दोनों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
सांसद के कार्यक्षेत्र में सुधार
शेरमैन ने अपने राजनीतिक जीवन में कामकाजी परिवारों के हितों के लिए वकालत की है. वे उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा एजेंसी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, जो उपभोक्ताओं को वित्तीय संस्थानों की मनमानी से बचाता है. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा सुधारों को भी बढ़ावा दिया.
पर्यावरण के क्षेत्र में किया काम
अपने शुरुआती दिनों में शेरमैन ने हाउस बजट कमेटी में काम करते हुए पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमि के अधिग्रहण के लिए भारी बजटीय प्रावधान कराए. उन्होंने सांता मोनिका पर्वत राष्ट्रीय मनोरंजन क्षेत्र के लिए भी करोड़ों डॉलर सुरक्षित किए, जो उनके पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर दृष्टिकोण को दर्शाता है.
डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई को लेकर दबाव
ब्रैड शेरमैन ने पाकिस्तान से डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई की मांग भी की. अफरीदी ने अमेरिका को ओसामा बिन लादेन के ठिकाने तक पहुंचाने में मदद की थी. शेरमैन ने इसे 9/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय के लिहाज से जरूरी बताया और अमेरिकी सम्मान से जोड़ा.