Begin typing your search...

नई दिल्‍ली सीट पर इस बार किसका दबदबा? चुनाव से पहले जनता ने इसे चुना अपना 'राजा'

X
Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव क्षेत्र में क्या है जनता की राय?
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 21 Jan 2025 1:56 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है. इस सीट को लेकर कहा जाता है कि जो भी इस सीट से जीतता है, वह मुख्यमंत्री बनता है. अरविंद केजरीवाल, जो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं, वर्तमान में इस सीट के विधायक हैं. इससे पहले, कांग्रेस की दिग्गज नेता और तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने भी इस सीट से जीत दर्ज की थी. अब यह सीट फिर से चर्चा में है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. तो आइए 'क्या बोलती दिल्ली' के शो में जनता से जानते हैं कि इस बार किस पार्टी का दबदबा?