बिना OTP, बिना पासवर्ड और बिना SIM चोरी के भी आपका WhatsApp हैक हो सकता है. GhostPairing Scam में हैकर WhatsApp के Linked Devices फीचर का गलत इस्तेमाल कर फेक लिंक और pairing code के ज़रिए अकाउंट कंट्रोल हासिल कर लेता है. एक छोटी-सी यूजर लापरवाही से हैकर आपकी पूरी चैट पढ़ सकता है. यह WhatsApp का बग नहीं बल्कि सुरक्षा जागरूकता की कमी का नतीजा है. सतर्क रहें और Linked Devices नियमित रूप से चेक करें.