Begin typing your search...

इस चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को क्‍या चढ़ाएं भोग?

X
Chaitra Navratri Bhog for 9 Days: नवरात्रि में मां दुर्गा को पसंद हैं ये 9 भोग | Dharm
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 22 March 2025 9:38 AM

इस बार की चैत्र नवरात्रि 8 दिनों की होने वाली है जो 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को खत्म होगी. हर बार की तरह इस बार भी भक्तों के मन में कई तरह के सवाल होंगे कि नवरात्रि के समय किसका भोग लगाएं कि सभी इच्छाएं पूरी हो जाएं. तो हम आपकी मुश्किल दूर कर देते हैं. यहां जानिए कि मां दुर्गा को किन चीजों का भोग पसंद है.


धर्म
अगला लेख